पाकिस्तानी बाज़ारों में कितनी रौनक
एक झलक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में लगने वाले बाज़ारों की.

इमेज स्रोत, ISlam Gull Afridi
ये पेशावर का बाज़ार है. यहां हर वो चीज़ मिल जाएगी जो अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलती है. इसलिए इस बाज़ार को छोटा काबुल भी कहते हैं.
इमेज स्रोत, MUSTAFA GULZARI
ये क्वेटा का लियाक़त बाज़ार है जहां दुकानें कम गाड़ियां ज्यादा नज़र आती हैं.
इमेज स्रोत, MUSTAFA GULZARI
ये तस्वीर क्वेटा की सब्ज़ी मंडी की है.
इमेज स्रोत, MUSTAFA GULZARI
ये क्वेटा का पिस्ता बाज़ार है. यहां तरह-तरह के मावे मिलते हैं.
इमेज स्रोत, Mir
ये तस्वीर इस्लामाबाद की सब्ज़ी मंडी की है.
इमेज स्रोत, ARSALAN AHMAD
रावलपिंडी का बाज़ार भी ख़ासा मशहूर है.
इमेज स्रोत, AHTSHAM
ये पंजाब के शहर साहीवाल का बाज़ार है जो हाथ से बनी चटाइयों के लिए जाना जाता है.
इमेज स्रोत, Salman Daad
ग्वादर के बाज़ार में मसाले बेच रहीं बच्चियां कैमरा देखकर अपना मुंह छिपाने लगीं.
इमेज स्रोत, Umar Murtaza
इस्लामाबाद के इस बाज़ार में खज़ूर के पत्तों से बनने वाली कई चीज़ें आपको पसंद आएंगी.
इमेज स्रोत, ARSALAN AHMAD
इस्लामाबाद के संडे मार्केट में बैठकर मुस्कुरा रहे ये जनाब मज़दूरी करते हैं और ख़ुश रहते हैं. ये सभी तस्वीरें बीबीसी के पाठकों ने भेजी थीं.