89वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह की झलकियां
89वें ऑस्कर समारोह में केवल पुरस्कार ही नहीं दिए गए बल्कि लोगों ने अमरीकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म 'ला ला लैंड' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का पुरस्कार जीतने वाली एमा स्टोन ट्राफ़ी के साथ
इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजीनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीतने वाले केनिथ लार्नगन ' मैनचेस्टर बाय द सी' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले कैसी एफ़लेक को गले लगाते हुए
इमेज स्रोत, Reuters
फ़िल्म मूनलाइट को बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार मिला. फ़िल्म के निर्देशक बैरी जेकिंस ट्रॉफ़ी के साथ
इमेज स्रोत, AP
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए आतीं एलिसन विलियम्स
इमेज स्रोत, Reuters
प्रेजेंटर वॉरेन बेट्टी ने पहले 'ला ला लैंड' को बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार का विजेता घोषित किया. बाद में पता चला कि यह पुरस्कार फ़िल्म 'मूनलाइट' ने जीता है. मूनलाइट के लेखक तारेल एल्विन मैक्रेनी को अवॉर्ड कार्ड दिखाते वॉरेन बेट्टी
इमेज स्रोत, Reuters
दर्शकों को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड कार्ड दिखाते प्रजेंटर वॉरेन बेट्टी
इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित हॉलीवुड में आयोजित पुरस्कार समारोह स्थल के बाहर अमरीका के डकोटा एसेस पाइपलाइन के विरोध में प्रदर्शन करते हुए लोग.
इमेज स्रोत, Reuters
डाकोटा एसेस पाइपलाइन के विरोध हुए प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा बैनर लहराते हुए.
इमेज स्रोत, AFP
89वें ऑस्कर पुरस्कार के रेड कार्पेट से होकर जाती भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में काम कर रही हैं. ऑस्कर समारोहों में वो दर्शक के रूप में पहुंचीं थीं.