एक-साथ आए भारत और पाकिस्तान

एक-साथ आए भारत और पाकिस्तान

लंदन में हुए एक फ़ैशन शो में भारत और पाकिस्तान के डिज़ाइनरों ने एक साथ अपने डिज़ाइन की नुमाइश की है. दोनों देशों से जुड़ी कई हस्तियों ने इन डिज़ाइनरों के काम को देखा और सराहा. इंडिया पाकिस्तान लंदन फ़ैशन में मौजूद थीं बीबीसी एशियन नेटवर्क की शबनम महमूद.