जंग से भागते लोग
जंग से भागते लोग
तथाकथित चरमपंथी संगठन आइएस के साथ ईराकी सेना ने जंग तेज़ कर दी है और मोसुल हवाईअड्डे पर कब्ज़ा भी कर लिया है. इन सबके बीच हज़ारों लोग मोसुल छोड़ कर शरणार्थी कैंपों में जा रहे हैं पर वहां भी उन्हें राहत नहीं मिल पा रही.