जब लाइव शो के बीच आ धमके बच्चे
जब लाइव शो के बीच आ धमके बच्चे
असिस्टेंट प्रोफेसर रॉबर्ट कैली बीबीसी न्यूज पर दक्षिण कोरिया से जुड़े एक विषय पर लाइव साक्षात्कार दे रहे थे.
लाइव प्रसारण के दौरान उनके दो बच्चे उनके कमरे में आ गए और थोड़ी देर के लिए बातचीत में बाधा पैदा हो गई.
पीछे चल रही धमाचौकड़ी के बावजूद रॉबर्ट ने बातचीत जारी रखी और सामने देखते रहे.