मोसुल में जंग

मोसुल में जंग

इराक़ी सरकारी सेना का कहना है कि मोसुल शहर का एक तिहाई हिस्सा पूरी तरह उनके कब्ज़े में आ चुका है. लेकिन करीब छह लाख नागरिक उस इलाके में फंसे हैं जिस पर अब भी चरंमपंथियों का कब्ज़ा है. बीबीसी की टीम इराक़ी सेना के साथ हैं और वहां का आंखों देखा हाल इस रिपोर्ट के ज़रिए भेजा है