पवित्र चर्च जहाँ ईसा दफ़न हैं
पवित्र चर्च जहाँ ईसा दफ़न हैं
येरूशलम में ईसाइयों के लिए जाने माने पवित्र धार्मिक स्थल होली शेपल्कर को आज से लोगों के लिए खोल दिया गया है.
माना जाता है कि इस चर्च में वो गुफा है जहां ईसा मसीह दफ़न हुए थे. चौथी सदी में बने इस धर्मस्थान के लिए कई युद्ध भी लड़े गए है. पिछले साल इसे लोगों के लिए बंद कर इसकी मरम्मत की जा रही थी.