कोस्टा रिका में मेंढकों की बाढ़
कोस्टा रिका में मेंढकों की बाढ़
हर साल, हज़ारों की संख्या में ये मेंढक अंडे देने के लिए इकट्ठा होते हैं. छह दिन में अंडों से बच्चे बाहर आते हैं और नीचे पानी में गिर जाते हैं. मेंढक की यह प्रजाति कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया और इक्वाडोर में पाई जाती है.
घने जंगल के बीच साफ़ पानी में रहना इन मेंढकों को पसंद है.