'...तो अब अपने बच्चों से मिल सकेंगे कैदी मांएं'
'...तो अब अपने बच्चों से मिल सकेंगे कैदी मांएं'
अमरीकी जेलों में मांओं को उनके बच्चों से न मिलने देने की व्यवस्था फ़ेल होती दिख रही है.
आंकड़े बताते हैं कि अमरीकी जेलों में कैद हर तीन महिलाओं में से दो महिलाएं, मां हैं.
इन्हें सीधे तौर अपने बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं है.
लेकिन यह सिस्टम अब बदल रहा है. मनोवैज्ञानिक इस बदलाव का स्वागत कर रहे हैं.