जिम कॉर्बेट के साथ शिकार पर गए थे दिवेन

जिम कॉर्बेट के साथ शिकार पर गए थे दिवेन

'मैनईटर्स ऑफ़ कुमाऊँ' जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक जिम कॉर्बेट के साथ ख़तरनाक शिकार अभियानों पर जा चुके तमाम लोग अब नहीं रहे.

लेकिन छोटी हल्द्वानी में पांच साल पहले 2012 में एक ऐसे बुज़ुर्ग से बीबीसी हिंदी के रेडियो एडिटर राजेश जोशी की मुलाकात हुई थी जिन्होंने 'कारपिट साहब' को अपने बचपन में देखा था और उनके साथ शिकार पर भी गए थे.

मुलाकात के वक्त अस्सी साल के रहे दिवेन गोस्वामी ने कॉर्बेट के साथ बिताए गए लम्हों को याद किया था.