क्या आपने कभी नीला कुत्ता देखा है?
क्या आपने कभी नीला कुत्ता देखा है?
अगर कुत्ते का असली रंग नज़र ना आए और वो नीला दिखने लगे तो आप क्या कहेंगे?
सुनने में बड़ा अचंभा या मज़ाक सा लगे लेकिन मामला गंभीर है.
मुंबई की नदी में किसी कारखाने ने नीली डाई उड़ेल दी.
जब जानवर गर्मी से बचने के लिए उसमें उतरे तो नीले रंग के हो गए. मामले की जांच जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)