हिंदुओं के कई घर पाकिस्तान में सलामत
हिंदुओं के कई घर पाकिस्तान में सलामत
पाकिस्तान के डेरा इस्माईल ख़ान में बटवारे के वक़्त बहुत से हिंदू परिवार अपने घर छोड़ भारत आए.
हिंदू परिवारो के कई घर अब तक सलामत हैं और आज भी इनके नाम उन घरों के बाहर लिखे हैं.
दिल्ली के पास गुड़गाव में रहने वाले प्रेम पिपलानी बटवारे के वक़्त वहीं से आए थे.
(पाकिस्तान से अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ने डेरा के लोगों से संपर्क किया और वहां से वीडियो भेजा है. दिल्ली में डेरावालों से बात की सुमिरन प्रीत कौरम ने , कैमरा -मनीष जालुई )