डेरा समर्थकों के उपद्रव के बाद का पंचकुला

डेरा समर्थकों के उपद्रव के बाद का पंचकुला

पंचकुला में हुई हिंसा के बाद शनिवार को बंद सा माहौल रहा, सड़कों पर जले हुए वाहन नज़र आ रहे थे. हालांकि शनिवार को स्थानीय लोग बाहर निकले. बीबीसी ने पंचकुला के स्थानीय लोगों के बीच जाकर यहां के माहौल का जायजा लिया. रिपोर्ट- फ़ैसल मोहम्मद अली, वीडियो- प्रीतम रॉय.