'जिन्होंने बंदूक थमाई, उन्होंने ही छीने हमारे अधिकार'
'जिन्होंने बंदूक थमाई, उन्होंने ही छीने हमारे अधिकार'
नेपाल में हुए चुनाव में वामपंथियों को भारी जीत मिली है. ये नेपाल में राजतंत्र की समाप्ति और गृहयुद्ध के ख़त्म होने के बाद हुआ पहला आम चुनाव है.
नेपाल में माओवादियों ने 1996 में सशस्त्र विद्रोह छेड़ दिया था जो दस साल तक चला. इस जंग में माओवादियों की ओर से बहुत सारे बच्चों ने भी बंदूकें उठाईं. आज माओवादी नेता तो सत्ता के शिखर पर जा पहुँचे, मगर उन बच्चों का क्या हुआ जो अब बच्चे नहीं रहे.
बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने मुलाक़ात की ऐसे ही कुछ पूर्व बाल माओवादी छापामारों से.