120 देशों के सफ़र पर निकला ये दिव्यांग
120 देशों के सफ़र पर निकला ये दिव्यांग
एक आदमी दुनिया की सैर को निकला है और अब तक 120 से ज़्यादा देशों की यात्रा भी कर चुका है. ये आम बात हो सकती है, पर ख़ास बात ये है कि ये शख़्स देख और सुन नहीं सकता. पर जज़्बा ऐसा कि वो अकेला घूमने निकल गया है. बीबीसी ने उनसे मुलाक़ात की.