तलवारबाज़ी में हाथ आज़माते नाबालिग क़ैदी
तलवारबाज़ी में हाथ आज़माते नाबालिग क़ैदी
सेनेगल की जेलों में बंद नाबालिग कैदी तलवारबाज़ी में हाथ आज़मा रहे हैं.
ये कोशिश इस उम्मीद में की जा रही है कि इससे ये युवा अपराधी अपना ध्यान अपराध और हिंसा से हटा कर सकारात्मक कामों में लगा सकें.
बीबीसी संवाददाता राईसा यूसुफ़, डकार से 70 किमी दूर बसे टी एसा जेल पहुंची जहां उन्होंने इस अनोखे प्रयोग के पीछे की सोच और असर को जानने की कोशिश की. हम आपको इन कैदियों के चेहरे नहीं दिखा सकते क्योंकि ये कैदी नाबालिग हैं.