नेपाल: फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग...
नेपाल: फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग...
नेपाल में हाल ही में हुए चुनावों में वामपंथी गठबंधन को कामयाबी मिली है.
चुनाव नेपाल के नए संविधान के तहत हुए थे. यानी नेपाल अब लोकतंत्र अपनाने की राह पर है. लेकिन अब भी वहां कुछ लोग राजशाही की वकालत कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि नेपाल को दोबारा हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.
काठमांडू से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी की रिपोर्ट.