उत्तर कोरिया से टकराने के लिए क्या है अमरीका और दक्षिण कोरिया की तैयारी
उत्तर कोरिया से टकराने के लिए क्या है अमरीका और दक्षिण कोरिया की तैयारी
साल 2017 में भी उत्तर कोरिया ने परमाणु ताक़त बनने की ओर अपने क़दम जारी रखे.
तमाम अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बेपरवाह उत्तर कोरिया ने एक बाद एक कई मिसाइलें लॉन्च कीं. उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच तनाव लगातार बढ़ता रहा है.
इसी साल उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया. विशेषज्ञों के मुताबिक़ ये अमरीका तक मार कर सकती है.
इसके अलावा उत्तर कोरिया ने अपने सबसे ताक़तवर परमाणु बम का भी परीक्षण किया. विशेषज्ञों के मुताबिक़ साल 2018 में उत्तर कोरिया परमाणु ताकत बनने की दिशा में प्रयास जारी रख सकता है.
ऐसे में दक्षिण कोरिया और डोनल्ड ट्रंप इस ख़तरे से कैसे निपटेंगे. सोल में मौजूद बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स की ये ख़ास रिपोर्ट.