गुलाबो सपेरा के डांस की धमक रेगिस्तान से परदेस तक
गुलाबो सपेरा के डांस की धमक रेगिस्तान से परदेस तक
राजस्थान की गुलाबो सपेरा को पैदा होते ही मारने की कोशिश की गई . किसी तरह बचीं तो पाँच साल की उम्र में उनकी शादी भी तय हुई. एक हादसे में टाँग टूट गई तो सगाई भी टूट गई.
आज गुलाबो सपेरा ऐसा नाचती हैं कि दुनिया भर में परफ़ॉर्म कर चुकी हैं और लोग इनका डांस सीखने दुनिया भर से आते हैं. इनके डांस की धमक रेगिस्तान से परदेस तक फैली है.