40 साल से गायों की सेवा में लगी हैं ये विदेशी महिला
40 साल से गायों की सेवा में लगी हैं ये विदेशी महिला
जर्मनी की रहने वाली फ्रेडरिक ब्रुइनिंग मथुरा के व्रज क्षेत्र में पिछले 40 साल से गोशाला चला रही हैं. उनकी गोशाला में क़रीब 1200 गायें हैं.
गोशाला बीमार और अपंग गायों का आश्रय है जहां उनकी सेवा होती है. ब्रुइनिंग भारत में बतौर पर्यटक आई थीं लेकिन बाद में उन्होंने गायों की सेवा शुरू कर दी.
वीडियो: समीरात्मज मिश्र
एडिटिंग: प्रीतम रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)