असम में इंसानों और हाथियों के बीच हो रहा संघर्ष
असम में इंसानों और हाथियों के बीच हो रहा संघर्ष
भारत के राज्य असम के चाय बागानों में काम करनेवाले मज़दूरों को इन दिनों एक नए ख़तरे से जूझना पड़ रहा है.
बागान फैल रहे हैं और इससे जंगलों का दायरा घट रहा है. ऐसे में हाथी इंसानों की बस्तियों में घुस रहे हैं.
बीबीसी संवाददाता नवीन सिंह खड़का की रिपोर्ट.