गधेगाल की इन मूर्तियों का मतलब क्या है?
गधेगाल की इन मूर्तियों का मतलब क्या है?
मध्ययुगीन समय के राजा अपने आदेश को इस गधेगाल पर लगाते थे. ये सभी लोगों के लिए ज़रूरी था. गधेगाल की शुरुआत 10वीं शताब्दी से हुई. ये परंपरा 16वीं शताब्दी तक चलन में रही. ये राजाओं के शिलालेख हैं. इन पर कुछ आदेश लिखे हैं जिनका पालन न करने वालों के लिए इसमें सजा का भी ज़िक्र है.
वीडियो: संकेत सबनिस/राहुल रणसूभे
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)