सीरिया के गृहयुद्ध में फंसे बच्चों की कहानी, रहाफ़ और क़मर की ज़बानी
सीरिया के गृहयुद्ध में फंसे बच्चों की कहानी, रहाफ़ और क़मर की ज़बानी
यूनिसेफ़ के मुताबिक़ युद्धग्रस्त सीरिया में अस्पताल तक भी हमलों से नहीं बच रहे हैं. ऐसे हमलों के बीच अस्पताल में घायल हुए बच्चों के इलाज की हर मुमकिन कोशिश जारी है.
ऐसे ही दो बच्चे हैं रहाफ़ और क़मर नाम की दो बहनें. छह साल पहले एक बम से घायल हुई ये बहनें अब जॉर्डन में रहती हैं. बीबीसी ने जानने की कोशिश की कि अब वो किस हाल में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)