ड्रीम गर्ल्स: ''बॉलीवुड में सेक्सिज़्म रोज़ होता है''
ड्रीम गर्ल्स: ''बॉलीवुड में सेक्सिज़्म रोज़ होता है''
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां ने इंडस्ट्री में होने वाले उत्पीड़न और भेदभाव को लेकर कहा कि सिलेब्रिटीज़ ही इस बारे में बात करें, या उनके बारे में ही हेडलाइन बने, ऐसा क्यों है. उन्होंने यह भी कहा, ''हमारी इंडस्ट्री में सेक्सिज़्म रोज़ होता है. हमें लड़ना पड़ता है.''
बीबीसी की विशेष सिरीज़ 'बॉलीवुड ड्रीम गर्ल्स'बॉलीवुड में पर्दे और पर्दे के पीछे काम करने वाली महिलाओं की स्थितियों की पड़ताल करती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)