'रूप की रानी' को कैसे याद कर रहे हैं उनके प्रशंसक?
'रूप की रानी' को कैसे याद कर रहे हैं उनके प्रशंसक?
शनिवार देर रात जब भारत सो रहा था तो दुबई से आने वाली एक बुरी ख़बर ने सभी को हैरानी में डाल दिया. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं. वो दुबई में एक शादी में शिरकत कर रही थीं और वहीं उन्हें भीषण कार्डियक अरेस्ट हुआ. जिसके बाद उनकी मौत की ख़बर आ गई.