#BBCShe: जहां लड़कियों के पीरियड शुरू होने पर होता है सार्वजनिक ऐलान
#BBCShe: जहां लड़कियों के पीरियड शुरू होने पर होता है सार्वजनिक ऐलान
#BBCShe यानी महिलाओं के मुद्दे महिलाओं की ज़ुबानी.
महिलाओं के क्या मुद्दे हैं? यही जानने के लिए #BBCShe की टीम आंध्र यूनिवर्सिटी पहुंची. यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने बताया कि पहला पीरियड होने पर किस तरह आयोजन किया जाता है.
ये पीरियड शुरू होने की सार्वजनिक घोषणा की तरह होता है. इस आयोजन का लड़कियों की ज़िंदगी पर क्या असर होता है?
ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब हमने जानने की कोशिश की. देखिए पूरा वीडियो.