'उनके लिए दो ही मुद्दे बचे हैं- मुसलमान और पाकिस्तान'
'उनके लिए दो ही मुद्दे बचे हैं- मुसलमान और पाकिस्तान'
17 मार्च को भागलपुर शहर में राम नवमी के मौक़े पर अनाधिकृत जुलूस निकाला गया था जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई और हिंसा हुई.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे की शोभायात्रा के बाद जो सांप्रदायिक तनाव फैला उसे लेकर मुसलामानों का कहना है कि यादवों ने जुलूस का साथ दिया.
इस मामले में अर्जित के ख़िलाफ़ बिहार पुलिस ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है.
भागलपुर (प्रमंडल) के कमिश्नर राजेश कुमार का कहना है कि रामनवमी से एक महीना पहले शहर में भगवा क्रांति नाम के एक संगठन का जन्म हुआ. उसने रामनवमी के मौक़े पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया और राम की विशाल मूर्ति भी बनवाई थी.
भगवा क्रांति का प्रशासन से जुलूस निकालने को लेकर टकराव की भी स्थिति बनी.
(रेडियो रिपोर्ट: रजनीश)