बीजेपी विधायक के घर में किसने लगाई आग?
बीजेपी विधायक के घर में किसने लगाई आग?
राजस्थान के हिंडौन में दो अप्रैल को प्रशासन की अनुमति से दलितों का और तीन अप्रैल को 'सर्वसमाज की प्रतिक्रिया' वाला विरोध प्रदर्शन निकाला गया.
शहर में क़रीब 22 घंटे से धारा 144 लागू थी. इस दौरान हिंसा भड़की और लोगों ने दो नेताओं के घरों के अलावा एक दलित हॉस्टल को भी आग लगा दी.
वीडियो रिपोर्ट: फ़ैसल मोहम्मद अली, शूट-एडिट: मनीष जालुई