माजुली: ख़तरे में दुनिया का सबसे बड़ा नदी टापू?

माजुली: ख़तरे में दुनिया का सबसे बड़ा नदी टापू?

क्या आपको मालूम है कि दुनिया का 'सबसे बड़ा नदी टापू' माजुली भारत में है?

माजुली. दुनिया का सबसे बड़ा नदी टापू. चारों तरफ़ ब्रह्मपुत्र का विस्तार और बीच में बसा असम का माजुली टापू. बांसों पर बने घर, ऐतिहासिक विरासत, 200 से ज़्यादा प्रजाति के पक्षी और खुद को बचाए रखने की जंग.

कभी 1250 स्कॉयर किलोमीटर में फ़ैला माजुली अब सिर्फ़ 522 स्कॉयर किलोमीटर में सिमटकर रह गया है.

माजुली पर क्यों मंडरा रहा है ख़तरा. देखिए बीबीसी की ख़ास रिपोर्ट.

रिपोर्टर: विकास त्रिवेदी

शूट/एडिट: प्रीतम रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)