जेट एयरवेज़ की आख़िरी उड़ान...
जेट एयरवेज़ की आख़िरी उड़ान...
भारी कर्ज़ में डूबे जेट एयरवेज़ के प्रबंधकों ने जेट की सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फ़ैसला लिया है. इसके बाद जेट की आख़िरी फ़्लाइट थी 9W 3502, जो रात 10.20 बजे दो घंटे के अंतिम सफ़र पर अमृतसर से मुंबई के लिए निकली. विमान में यात्रा कर रहे बहुत से लोगों को इसका अंदाज़ा नहीं था कि यह जेट एयरवेज़ की अंतिम फ़्लाइट थी. कुछ यात्रियों ने बीबीसी से कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि यह जेट की अंतिम फ़्लाइट है.
वीडियो: रविंदर सिंह रॉबिन, बीबीसी हिन्दी के लिए