स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली प्रियंका

स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली प्रियंका

आपने ओलंपिक के बारे में सुना होगा, आपने पैरालंपिक के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पेशल ओलंपिक भी होते हैं, जिसमें intellectually disabled खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

मार्च में आबू धाबी में 15वां समर स्पेशल ओलंपिक हुआ, जिसमें दो सौ देशों के करीब 7500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने स्केटिंग, पॉवर लिफ्टिंग जैसे कई खेलों में 85 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते.

इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं 19 साल की प्रियंका दीवान. प्रियंका ने स्केटिंग के खेल में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.

प्रियंका आठ साल की उम्र से स्केटिंग कर रही हैं.

किसी औसत भारतीय IQ का लेवल 80-85 के बीच होता है, लेकिन प्रियंका का 65 से 70 के बीच है.

एकाग्रता के इस खेल को सीखना प्रियंका के लिए आसान नहीं था. इसके लिए कोच को खास तकनीक अपनानी पड़ी.

प्रियंका आने वाले वक्त में और भी कई उपलब्धियां हासिल करना चाहती हैं.

रिपोर्टर: गुरप्रीत सैनी

शूट/एडिट: मनीष जालुई