अबु-धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास

अबु-धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास

सयुंक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस और सशस्त्र सेनाओं के उप-कमांडर शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद ने अबु धाबी शहर से 30 मिनट की दूरी पर एक हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए ज़मीन दी है.

इस मंदिर में एक प्रार्थना स्थल, प्रदर्शनी स्थल, शैक्षणिक संस्थान, खेल के मैदान, और फव्वारों के साथ बाग जैसी चीज़ें होंगी.

मंदिर के हॉल में हिंदू रीति-रिवाज़ों से शादियां संपन्न की जा सकेंगी.

पचपन हज़ार वर्ग मीटर में बनने जा रहे इस मंदिर को बनाने के लिए पत्थर और कारीगर भारत से जाएंगे.

मंदिर के निर्माण में राजस्थान का गुलाबी पत्थर और मार्बल इस्तेमाल किया जाएगा.

इस तरह का पत्थर जयपुर के हवामहल और दूसरे किलों में इस्तेमाल हुआ है.

इन पत्थरों पर भारत में ही कलाकारी होगी, जिसमें दो हज़ार लोग लगेंगे.

मंदिर में सात मीनारें भी बनाई जाएंगी जो अमीरात की नुमाइंदगी करेंगी.

इसके अलावा मंदिर में पांच गुंबद भी बनाए जाएंगे.

भारतीय राजदूत के मुताबिक इसके निर्माण में दो साल का समय लग सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)