श्रीलंका: चर्च और लग़ज़री होटलों को बनाया निशाना
श्रीलंका: चर्च और लग़ज़री होटलों को बनाया निशाना
श्रीलंका में आठ जगहों पर बहुत तालमेल के साथ हमले हुए. उनमें से छह हमले राजधानी कोलंबो में हुए. एक हमला कोलंबो से उत्तर नेगोम्बो शहर में हुआ और एक अन्य पूर्वी शहर बट्टिकलोआ में.
पहला धमाका सेंट एंथनी चर्च में हुआ जो कि कोलंबो के कोच्चिकाडे ज़िले की बेहद मशहूर जगह है. उसके बाद विदेशी सैलानियों के बीच मशहूर तीन होटलों को निशाना बनाया गया.
35 से ज़्यादा विदेशी नागरिक इन हमलों के शिकार बने हैं. इनमें से कइयों की पहचान होनी बाकी है. हमले में मारे गए लोगों के लिए दुनियाभर से शोक और संवेदना संदेश भेजे जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)