श्रीलंका: गुनाहगारों पर कसता शिकंजा
श्रीलंका: गुनाहगारों पर कसता शिकंजा
सदमे और मातम के बीच श्रीलंकाई सरकार हमले के गुनहगारों की तलाश में पूरी ताक़त से जुटी है.
सरकार का कहना है कि ईस्टर संडे के हमले के बाद देश भर में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है.
इस हमले में 359 लोग मारे गए थे और पांच सौ लोग ज़ख़्मी हुए थे.
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने इसे ख़ुफ़िया एजेंसियों की नाकामी बताते हुए रक्षा सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को बर्ख़ास्त कर दिया है.
पुलिस की कार्रवाई में अब तक 62 लोगों को हिरासत में लिया गया है और संभावित हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन किए जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)