ब्रिटेन लॉरी केस : ग़म और गुस्सा में वियतनाम

ब्रिटेन लॉरी केस : ग़म और गुस्सा में वियतनाम

5 दिन पहले ब्रिटेन के एसेक्स में लॉरी में 39 लाशें मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी.

इस लॉरी को चलानेवाले ड्राइवर रॉबिन्सन पर मानव तस्करी और हत्या का आरोप लगा है.

लॉरी में छिपकर कई लोग बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश जा रहे थे.

पर दम घुटने की वजह से इनकी रास्ते में ही मौत हो गई.माना जा रहा है कि मरने वालों में कई लोग वियतनाम के थे.

अपनों की हुई इस दर्दनाक मौत से कई परिवार सदमे में हैं तो कई डरे हुए हैं कि कहीं DNA टेस्ट के बाद उनके परिवार के सदस्यों के मौत की भी पुष्टि ना हो जाए.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)