संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुलाया गया सम्मेलन conference of the parties यानी COP25 में दुनिया भर के नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के ख़तरे से निपटने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे. इस सम्मेलन में दो सौ देशों के करीब 29 हज़ार प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.
जलवायु संकट पर बढ़ती चिंता के बीच नेताओं और राजनयिकों की मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. ये बातचीत दो हफ़्ते चलेगी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने सम्मेलन के पहले कहा कि हम उस मुकाम पर पहुँच रहे हैं जहाँ से लौटना अब मुमकिन नहीं होगा.उन्होंने कहा कि जलवायु संकट सामने है और राजनेताओं को इसका समाधान तलाशना ही होगा. देखिए बीबीसी की ख़ास रिपोर्ट.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)