देसी 'यूसेन बोल्ट' क्या कभी ट्रैक पर भी दौड़ेंगे?
देसी 'यूसेन बोल्ट' क्या कभी ट्रैक पर भी दौड़ेंगे?
28 साल के श्रीनिवास गौड़ा ने धान के खेत में भैंसे के साथ 142 मीटर की दूरी सनसनीखेज तेज़ अंदाज़ में पूरी की.
वो कर्नाटक के समुद्रतटीय शहर मेंगलुरु के एक गांव में परंपरागत खेल 'कंबाला' में हिस्सा ले रहे थे.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि गौड़ा ने ये 13.42 सेकेंड में तय की थी.
इसके बाद सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा होने लगी कि गौड़ा ने यूसेन बोल्ट के ओलंपिक रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
बीबीसी ने श्रीनिवास से मुलाकात कर जाना कि ये अनुभव कैसा है और आगे क्या होने वाला है?
वीडियो: इमरान क़ुरैशी/मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)