कोरोना वायरस से खाड़ी देशों में फंसे भारतीय मज़दूरों को मोदी सरकार वापस ला पाएगी?
कोरोना वायरस से खाड़ी देशों में फंसे भारतीय मज़दूरों को मोदी सरकार वापस ला पाएगी?
'मिशन वंदे भारत'-प्रवासियों को देश वापस लाने की ये योजना सात मई से शुरू हुई है. पहले दिन अबू धाबी और दुबई से 354 यात्रियों को केरल के कोच्चि और कोझिकोड ले जाया गया.
इसके बाद खाड़ी और विश्व के दूसरे मुल्कों से भी भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है.
पर आसिफ़ ख़ान को और इंतज़ार करना होगा, आसिफ़ ख़ान जो डर के मारे अपनी तस्वीर तक देने को राज़ी नहीं, क्योंकि 'कफ़ाला' सिस्टम के तहत उनका पासपोर्ट उनके स्पॉन्सर के पास है, और 25 दिनों पहले नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बावजूद भी दूतावास से उन्हें नया पासपोर्ट जारी नहीं हो पाया है.
रिपोर्टः फ़ैसल मोहम्मद अली
वीडियो एडिटः पीयूष नागपाल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)