कोरोना लॉकडाउनः साइकिल गर्ल ज्योति की शोहरत का सफ़र
कोरोना लॉकडाउनः साइकिल गर्ल ज्योति की शोहरत का सफ़र
अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर 1200 किलोमीटर का सफर तय करने वाली ज्योति मुश्किल वक्त में हिम्मत और हौसले की मिसाल बन गई.
रातों रात देश विदेश में मशहूर हुई ज्योति की तारीफ अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ने भी की.
अब ज़्योति के घर आने वालों और मदद करने वालों का तांता लगा है. सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में उनका घर लोगों से भरा रहता है.
लेकिन ऐसे ही वक्त में प्रवासी मजदूरों के घर लौटने की दर्दभरी कहानियां सामने आ रही हैं.
श्रमिकों के लिए सरकार ने ट्रेनें चलाई हैं लेकिन सभी लोगों को इसका फ़ायदा नहीं मिल सका है. देखिए सीटू तिवारी और बीबीसी संवाददाता योगित लिमए की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)