वेद मारवाह देश के बेहतरीन पुलिस अधिकारियों में हमेशा शुमार होंगे
1985-88 के बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे वेद मारवाह का 87 वर्ष की आयु में गोवा में निधन हो गया है.
वेद मारवाह ने अप्रैल 1985 में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पद सँभाला था. पद संभालने के कुछ महीनों के अंदर ही उन्होंने गृह सचिव सी.जी सोमैया से मिलने का समय माँगा.
सोमैया से मिलने पर उन्होंने शिकायत की कि वो गृह मंत्री बूटा सिंह से परेशान हैं क्योंकि वो अपने कुछ लोगों को दिल्ली के महत्वपूर्ण थानों में पोस्टिंग के लिए ज़ोर डालते रहते हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें पुलिस महकमे में ईमानदार नहीं माना जाता.
सोमैया भी अपनी ईमानदारी के लिए मशहूर थे. उन्होंने मारवाह को सलाह दी कि वो ऐसे किसी दबाव को नहीं माने और गृह मंत्री बूटा सिंह से साफ़ कह दें कि वो राजनीतिक रूप से संवेदनशील दिल्ली की क़ानून और व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार हैं और उन्हें सुनिश्चित करना है कि महत्वपूर्ण थानों पर अच्छे अफ़सर ही तैनात किए जाएं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)