अनलॉक-1: काम तो शुरू हुआ लेकिन नई चुनौतियों के साथ
अनलॉक-1: काम तो शुरू हुआ लेकिन नई चुनौतियों के साथ
लॉकडाउन के बाद कई जगहों पर काम फिर शुरू हो गया है. पंजाब में कारखाने खुल गए हैं लेकिन अब व्यापार पहले कि तरह नहीं रहा.
कंपनियों के लिए एक तरफ मज़दूरों की संख्या कम हुई है और प्रोडक्शन कम हुआ है तो दूसरी तरफ प्रोडक्शन की लागत बढ़ रही है क्योंकि अब उन्हें सैनिटाइज़र, मास्क और थर्मामीटर जैसी चीज़ों पर खर्च करना पड़ रहा है.
वहीं कई जगहों पर निर्माण का काम दोबोरा शुरू हुआ है लेकिन मजदूरों की कमी के कारण नई चुनौतियां पेदा हो गई हैं.
माना जा रहा है कि कोरोना के कारण लगाए लॉकडाउन का असर कई व्यवसायों पर पड़ा है जो अब बंद होने के कग़ार पर पहुंच गए हैं.
रिपोर्ट: निखिल इनामदार, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- क्या दिल्ली के अस्पताल कोरोना मरीज़ों से भर चुके हैं और लोग भटक रहे हैं?
- कोरोना वायरस: भविष्य में होने वाली यात्राएं कैसी होंगी?
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- आत्मनिर्भर भारत बनाने की कोशिश और तस्करी शुरू होने का अंदेशा?
- कोरोना संकट: 8 जून से धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलेंगे, जानिए क्या हैं नियम
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)