पाकिस्तान में हिंदू घरों को क्यों बनाया गया निशाना?

पाकिस्तान में हिंदू घरों को क्यों बनाया गया निशाना?

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में याज़मान स्थानीय प्रशासन ने 20 मई को अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22 घरों को ढहा दिया था.

इस पर भारत सरकार ने मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया भी जताई है. दूसरी तरफ़, प्रशासन ने इसको 'अतिक्रमण-विरोधी गतिविधि' बताया है.

वहीं, स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके धर्म के आधार पर की गई है.

अब पाकिस्तान के मानवाधिकर आयोग ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि समुदाय को धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया है. हालांकि, शहर के असिस्टेंट कमिश्नर का कहना है कि निर्माण अवैध तरीक़े से किया गया था.

पाकिस्तान से शुमाइला जाफ़री की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)