लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को घर भेजने सोनू सूद ख़ुद रेलवे स्टेशन आ गए.
लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को घर भेजने सोनू सूद ख़ुद रेलवे स्टेशन आ गए.
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से शहरों में फँसे मज़दूरों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
ऐसे में फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद इन लोगों के एक मददगार के तौर पर निकले. सोनू लॉकडाउन के दौरान कई मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतज़ाम किया.
इस बीच सोनू सूद पर आरोप लगे कि वो मदद के नाम पर कुछ फ़र्ज़ी ट्वीट कर रहे थे.
इन आरोपों पर कोई सोनू की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन एक बार फिर उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वो लोगों को घर भेजते दिख रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)