कोरोना वायरस से भारत में एक दिन में क़रीब 10,000 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस से भारत में एक दिन में क़रीब 10,000 लोग संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9996 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
किसी एक दिन में रिकॉर्ड किए जाने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या के लिहाज़ से ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
इतना ही नहीं कोविड-19 की महामारी के कारण देश में पिछले 24 घंटों में 357 लोगों की मौत भी हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 286,579 हो गई है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 8102 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
प्रस्तुतिः नवीन नेगी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)