डैरेन सैमी ने उठाया नस्लवाद का मद्दा, क्रिकेट में कितनी गहराई तक फैला है यह ज़हर?
वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने एक वीडियो जारी कर सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के साथी खिलाड़ियों पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया है.
सैमी ने कहा था कि जब उन्हें 'कालू' शब्द का मतलब पता चला तो वह अपना आपा खो बैठे थे. सैमी ने कहा कि आईपीएल में खेलते हुए कई बार उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया.
सैमी ने कहा कि उनके और श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा के लिए कई बार 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया गया.
इसके साथ ही क्रिकेट में नस्लवाद की बहस एक बार फिर बढ़ गई. भारत में इस मुद्दे पर ज़्यादा शोर सुनाई नहीं पड़ रहा है लेकिन ऐसा भी नहीं है भारत में खेल की दुनिया इस तरह के नस्लवाद से अलग है. देखिए इसी मुद्दे पर यह वीडियो.
लेखः वंदना
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)