गलवान घाटी में क्या चीनी सैनिक भी मारे गए हैं?
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प में भारतीय सेना के एक अफ़सर और दो जवानों की मौत हुई है. इस घटना के सामने आने के बाद कुछ भारतीय मीडिया चैनल चीन के सरकारी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' के हवाले से ये ख़बर चला रहे थे कि चीनी सेना के भी 5 जवानों की मौत हुई है और उसके 11 जवान घायल हुए हैं. इस पर 'ग्लोबल टाइम्स' ने ट्वीट किया है कि चीनी पक्ष की ओर से हताहतों की संख्या के बारे में ग्लोबल टाइम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कभी कोई जानकारी नहीं दी थी. ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट में लिखा है कि वो इस समय भी मारे गए या घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता है. वहीं, ग्लोबल टाइम्स अख़बार के चीनी और अंग्रेज़ी संस्करण के प्रधान संपादक ने ट्वीट करके कहा है कि इस हिंसक झड़प में चीनी पक्ष को भी नुक़सान हुआ है, लेकिन उन्होंने इस नुक़सान का कोई विवरण या संख्या नहीं दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कूटनीतिक और सैन्य चैनल के माध्यम से चीन और भारत सीमा तनाव पर बातचीत कर रहे थे, 6 जून को सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत के बाद दोनों देश एक आम सहमति पर पहुंचे थे लेकिन "सोमवार का उसका गंभीर रूप से उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना ने अवैध गतिविधियों के लिए दो बार सीमा पार की और चीनी सेना के ख़िलाफ़ भड़काने वाले हमले किए".