भारत-चीन संघर्ष में मारे गए 21 साल के अंकुश की कहानी

भारत-चीन संघर्ष में मारे गए 21 साल के अंकुश की कहानी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले 21 वर्षीय अंकुश क़रीब डेढ़ साल पहले ही फ़ौज में भर्ती हुए थे.

वो कुछ ही दिन पहले लद्दाख पहुँचे थे. वहाँ से अंकुश ने अपने पिता को फ़ोन पर बताया कि वो जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाले हैं.

लेकिन सोमवार की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में मारे गए 20 सैनिकों में अंकुश का नाम भी शामिल हो गया.

अंकुश अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के फ़ौजी थे. देखिए उनकी कहानी.

स्टोरीः अश्विनी शर्मा, बीबीसी हिंदी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)