ख़ुद 1962 के युद्ध में शामिल थे और अब बेटा भारत-चीन सीमा पर तैनात है
ख़ुद 1962 के युद्ध में शामिल थे और अब बेटा भारत-चीन सीमा पर तैनात है
20 जवानों की मौत के बाद गलवान घाटी में क्या हो रहा है ये अभी साफ़ नहीं है. बीबीसी के संवादाता आमिर पीरज़ादा इलिहुद जॉर्ज से बात की जो 1962 के युद्ध में शामिल थे और गलवान घाट के पास तैनात थे. उऩ्होंने 1962 के युद्ध को क़रीब से देखा था और आज उनका बेटा पैंगाॉंग झील वाले इलाके में तैनात है.
वीडियो- आमिर पीरज़ादा/ शुभम कौल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)