पीरियड पार्टी: क्या है माहवारी का जश्न?
पीरियड पार्टी: क्या है माहवारी का जश्न?
जैनेट एमबुगुआ मेन्स्ट्रूअल हेल्थ एडवोकेट हैं और वो माहवारी, पीरियड पोवर्टी और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश में लगी हैं.
वो युवा महिलाओं के साथ ऑनलाइन पीरियड पार्टी आयोजित करती हैं जहां वो खुलकर माहवारी से जुड़ी बातें करती हैं और अपनी मुश्किलें साझा करती हैं.
वो लड़कियों से कहती हैं कि “अगर आप कभी दुकान पर पैड्स खरीदने जाएं तो पैकेट को छिपाएं नहीं. सभी को पता है कि महिलाओं को पीरियड होते हैं. पीरियड होना सामान्य बात है.”
जैनेट की ऐसी ही एक पीरियड पार्टी में बीबीसी ने भी शिरकत की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)