कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में मुंबई से भी ज़्यादा
कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में मुंबई से भी ज़्यादा
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में भारत में करीब 17 हज़ार नए मामले सामने आए हैं.
वहीं 418 लोगों की मौत बीते 24 घंटों में हुई है. इसके साथ ही भारत में अब कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4 लाख 73 हज़ार से ज्यादा हो गई है.
वहीं अभी तक 14 हज़ार 894 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
हालांकि भारत में इस वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. बीते 24 घंटों में 13012 लोग इस वायरस से ठीक हुए, अभी तक कोरोना से 2 लाख 71 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
आवाज़ः प्रज्ञा सिंह
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)